(इंडिया न्यूज़): इस हफ्ते टीवी एक्टर गौतम विज बिग बॉस 16 के घर से बाहर हो चुके हैं। कम वोट्स मिलने की वजह से गौतम विज को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। गौतम विज पहले ही दिन से अपनी लव स्टोरी के चलते लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे। गौतम विज के बाहर होने से सौंदर्या शर्मा और उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई है। गौतम विज के जाते ही बिग बॉस 16 के घर में सौंदर्या शर्मा अकेली पड़ गई हैं। हालांकि गौतम विज के जाने से सौंदर्या शर्मा के गेम पर जरा भी असर नहीं पड़ा है। यही वजह है जो अब सौंदर्या शर्मा ने बिग बॉस जीतने के लिए अर्चना गौंतम से टिप्स भी लेनी शुरू कर दी है। बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा को बताती नजर आईं कि उनको अब शाैलीन भनोट के सहारे गेम में आगे बढ़ना होगा। बिग बॉस 16के बीते एपिसोड में अर्चना गौतम कहती नजर आईं बहन तो अब टीना को जैलेस करवा ताकि उसको पता चल जाए। ये बात सुनकर सौंदर्या कहती हैं कि शालीन भनोट ने पहले मेरे साथ गेम खेलने की कोशिश की है। अब मेरी बारी है।

आगे सौंदर्या शर्मा ने कहा, मुझे नहीं पता कि मेरी और और शालीन भनोट की नजदीकियां गौतम विज को कैसी लगेंगी लेकिन मैं फिर भी ऐसा करूंगी। गौरतलब है कि बिग बॉस 16 के शुरुआती दिनों में शालीन भनोट ने सौंदर्या शर्मा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। इस दौरान सौंदर्या शर्मा ने शालीन भनोट के गाल पर भी किस कर दिया था। जिसके बाद शालीन भनोट और गौतम विज की जबरदस्त लड़ाई हो गई थी।

समय के साथ सौंदर्या शर्मा ने गौतम विज के साथ अपनी जोड़ी बना ली। वहीं टीना दत्त, शालीन भनोट को काबू में करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि गौतम विज के जाने के बाद शालीन भनोट और टीना दत्ता की लव स्टोरी बर्बाद होने वाली है।