Fire broke out in Gaza Strip (International News): गाजा पट्टी में एक भीषण हादसा हो गया है। जिसमें करीब 21 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में काफी सारे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में मरने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दी जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में भीषण आग लगी, वह एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग थी। आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गईं।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी शिविर में स्थित एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। इमारत से बाहर आग की लपटें और धुआं निकलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। आग इतनी भीषण थी कि वे पीड़ितों तक मदद के लिए नहीं पहुंच सके।
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने हादसे को बताया राष्ट्रीय त्रासदी
लोगों ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थी। लोग चाहकर भी मदद नहीं कर पाए। हादसे में घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। आग लगने की इस घटना को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने राष्ट्रीय त्रासदी बताया है। साथ ही कहा कि हादसे को लेकर एक दिन के शोक रहेगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने सभी प्रकार की चिकित्सा तथा अन्य सहायता तत्काल रूप से प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Also Read: Maharashtra: पुणे में 15 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू