Geeta Basra With Her Daughter Spotted at Hakkasan Restaurant Bandra
इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Geeta Basra With Her Daughter Spotted at Hakkasan Restaurant Bandra गीता बसरा एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वह मुख्यत: हिंदी और पंजाबी फिल्मों में नजर आतीं हैं। गीता बसरा का जन्म 13 मार्च 1984 को साउथ कोस्ट इंग्लैण्ड में हुआ था। उनका एक छोटा भाई है-राहुल बसरा है। गीता बसरा ने अपने अक्रियर की शुरूआत साल 2006 में इमरान हाश्मी के अपोजिट फिल्म दिल दिया है से की थी।
हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं चली थी। उसके बाद वह फिल्म द ट्रैन में एक बार फिर से इमरान हाश्मी के अपोजिट नजर आई। इस फिल्म में उन्होंमे रोमा की भूमिका अदा की थी। गीता बसरा बच्चों सहित हक्कासन रेस्टोरेंट बांद्रा में स्पोर्ट की गई। यहां देखे उनका पूरा वीडियो