इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Gehraiyaan First Song Doobey Motion Poster Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की अपकमिंग फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) आजकल सुर्खियों में है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhant Chaturvedi) मुख्य भूमिका में हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ था। वहीं अनन्या भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।
(Gehraiyaan First Song Doobey Motion Poster Out) अनन्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया
अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला सॉन्ग डूबे (First Song Doobey) का मोशन वीडियो शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुवेर्दी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, वाइब चेक- फॉलिंग इन लव. ये गाना 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। मोशन पोस्टर में दीपिका और सिद्धांत की केमिस्ट्री साफ दिख रही हैं।
अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म के डायरेक्टर शगुन बत्रा से पहली मुलाकात कैसी रही। उन्होंने कहा कि शगुन से मेरी मीटिंग बहुत फनी थी। उनके बारे में सुनकर मैंने उनसे मिलने से पहले पोलिश और स्वीडिश फिल्में देखी। उनसे मिलकर मुझे लगा कि वो बहुत शांत और मेरे टाइप के हैं। वो अपने अभिनेताओं को जिस तरह का स्पेस देते हैं वो काबिले तारीफ है। बता दें कि गहराइयां 11 जनवरी को ऐमजन प्राइम पर रिलीज हो रही है।
Read More: Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Fame Yash Pandit Wedding Photo एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे
Connect With Us : Twitter Facebook