इंडिया न्यूज, मुम्बई:
(Nattu Kaka) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का रविवार शाम का निधन हो गया। इसके बाद से टीवी जगत में शौक की लहर दौड़ गई। वे अपने किरदार से हजारों लोगों को हंसाया करते थे। घनश्याम का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। घनश्याम नायक ने सिर्फ 7 साल की उम्र में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया था कि एक समय में उनके पास इतनी आर्थिक तंगी थी कि उन्हें पड़ोसियों से अपने घर का किराया और स्कूल की फीस के लिए पैसे उधार मांगने पड़े थे।

हालांकि अब तक वह अपने करियर में 350 से ज्यादा हिन्दी टीवी सीरियल्स और 200 से भी ज्यादा हिन्दी और गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुके थे।वे 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में बाल कलाकार के तौर पर सबसे पहले नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम, हम दिल दे चुके सनम और खाकी समेत कई फिल्मों में भी काम किया था।

Also Read : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक नहीं रहें

Connect With Us:-  Twitter Facebook