इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Fame Yash Pandit Wedding Photo: टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में अब टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में पुलकित की भूमिका निभा रहे यश पंडित (Yash Pandit) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से 22 जनवरी के दिन शादी कर ली है। बता दें कि इस वेडिंग की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है। फोटो में यश पंडित (Yash Pandit) और महिमा मिश्रा की जोड़ी शादी की ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं।
फैंस ने इस जोड़ी की जमकर तारीफ की है। बता दें कि अपनी शादी में लाल जोड़े में महिमा बहुत खूबसूरत लग रही थी। वहीं दूसरी ओर यश एक सफेद शेरवानी और धोती में खूबसूरत लग रहा थे, जिसे उन्होंने लाल पगड़ी और दोशला के साथ जोड़ा था। वहीं यश पंडित और महिमा मिश्रा की शादी के रिसेप्शन की फोटोज भी सामने आई हैं। जहां जोड़े को अपनी रिसेप्शन आउटफिट से चकाचौंध करते देखा जा सकता है।
इस मौके पर महिमा ने एक खूबसूरत पेस्टल गुलाबी रंग की सिल्वर सीक्विन वाली लहंगा चोली पहनी थी और सब्यसाची की ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया था और यश पंडित भी नीले रंग के पैंटसूट में बिल्कुल डैपर लग रहे थे। यश पंडित और महिमा मिश्रा की शादी होने के बाद फैंस इस कपल को सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में लगातार बधाई दे रहे हैं।
जबकि खेल मंत्रालय ने कथित तौर पर दावा किया है कि मनु भाकर ने पुरस्कार…
Donald Trump जिस नहर के के पीछे पड़े हैं, उस पर पहले भी अमेरिका का…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की…
Vegetable Insects: न्यूरोसिस्टी सारकोसिस (NCC) एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जो मस्तिष्क में सूक्ष्म कीड़ों और…
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…