India News (इंडिया न्यूज), Gippy Grewal: पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल आज के समय में इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं। पर बता दें की यहां तक पहुंचने के लिए सिंगर को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। सिर्फ इन्होंने ही नहीं, इनका करियर सेट करने के पीछे इनकी पत्नी रवनीत कौर का बहुत बड़ा हाथ रहा है। हाल ही में हुए अपने एक इंटरव्यू में गिप्पी ने बताया कि उनका म्यूजिक करियर बनाने के लिए उन्होंने एक साथ 3 नौकरियां की थी।

  • गिप्पी ग्रेवाल ने खोले अपने राज
  • झाडू, पोछा, बर्तन धोने के बारे में किया जिक्र
  • गिप्पी ग्रेवाल के करियर के बारे में

वामिका और अकाय के लिए ‘परफेक्ट पैरेंट्स’ नहीं हैं Anushka Sharma-Virat Kohli, क्यों एक्ट्रेस ने बोली ये बात?

गिप्पी ग्रेवाल ने खोले अपने राज

मीडिया के साथ अपनी बातचीत में गिप्पी ने अपने जीवन के बारे में कई अनसुने खुलासे किए। उन्होंने बताया की, मैं एक समय में 3 जॉब करता था। बहुत ज्यादा नहीं कमा पाता था। और पंजाब में बहुत सारे सिंगर्स हैं, जिनपर कंपनी ने इंवेस्ट करना बंद कर दिया था। इसके साथ ही अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए सिंगर ने कहा, “एल्बम्स काफी महंगी हो गई थीं। हर आर्टिस्ट को कहा जाता था कि तू टैलेंटेड है, लेकिन कंपनी इंवेस्ट कैसे करे। तो ये काफी दिक्कत हो गई थी। घर से पैसे लेने का रिवाज उस समय नहीं होता था। तो मैंने सोचा कि अगर कुछ बनना है तो कमाना तो खुद ही पड़ेगा। मेरी पत्नी ने मुझे सपोर्ट किया।”

‘क्या कर रहे हो..’, पैपराजी के देख Alia Bhatt ने बदला रवैया, लगा दी क्लास

झाडू, पोछा, बर्तन धोने के बारे में किया जिक्र

अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए सिंगर ने कहा, “उसने भी 3 नौकरियां एक साथ कीं। कनाडा में परिवार पल सके, इसके लिए उसने भी बहुत मेहनत की है। मैं 3 जॉब्स करता था। जिसमें सुबह में लोगों के घर न्यूजपेपर डालता था। फिर एक फैक्ट्री में 8-9 घंटे काम करता था, जहां ईंटें बनाई जाती थीं। बहुत मुश्किल काम था वो। फिर रात में मैं और मेरी पत्नी सफाई का काम करते थे। सिंगर ने बताया की झाडू, पोछा, बर्तन धोने। Vancouver के क्रिस्टल मॉल में हम फूड कोर्ट में ये काम करते थे। जब मैं दिन में काम कर रहा होता था तो पत्नी सब्वे में सैंडविच बनाती थी।”

“बाकी के काम हम दोनों शेयर करते थे। वो ड्राइव करती थी, मैं न्यूजपेपर डालता था। उस समय मैं पैसा कमाने के लिए जब ये जॉब्स करता था तो वो एन्जॉय करता था।”

‘मुझे बेटी कहता था और मुझसे ही बच्चा चाहता था…’ डायरेक्टर पर एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप

गिप्पी ग्रेवाल के करियर के बारे में

गिप्पी ग्रेवाल ने एल्बम “चक लई” से अपनी शुरुआत की, जिसका निर्माण अमन हायर ने किया था। इसके साथ ही उन्होंने नशा, फुलकारी, फूलकरी २ जस्ट जस्ट हिट्स और गैंगस्टर इनके 2011 के गीत “Angrej Beat” यो यो हनी सिंह के साथ एल्बमों में काम किया इसके अलावा उन्होंने 2014 में सैंडवेल और बर्मिंघम मेले में प्रदर्शन किया।

शशि कपूर की इस हीरोइन की भरी जवानी में हुई मौत, स्टार एक्ट्रेस को नसीब नहीं हुए 4 कंधे