India News(इंडिया न्यूज), Girl Wearing Towel in Streets: सोशल मीडिया के जमाने में आजकल पॉपुलर होने के लिए कोई भी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है। कोई सोशल मीडिया पर एक से ज्यादा शादी करके मशहूर होता है तो कोई अपने से कम उम्र की लड़कियों के साथ वीडियो बनाकर मशहूर होने की कोशिश करता है। ऐसे में एक और लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फेमस होने के लिए उसने सारी हदें पार कर दी है। यह लड़की मुंबई की सड़कों पर टॉवल पहन के ही निकल आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मुंबई की सड़कों पर टॉवल लपेट के बेफिकर हो कर चल रही है। जिस लड़की ने यह वीडियो अपलोड किया है उसका नाम तनुमिता घोष है। जो मिंत्रा फैशन सुपरस्टार की विजेता भी है। इंस्टाग्राम पर उनके 37 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है और इस वीडियो को भी काफी लोगों ने देखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बाथरुम से नहाने के बाद सीधा सड़क पर आ जाती है। वीडियो में वह बस स्टॉप और दुकानों से गुजर रही है। वहां के लोगों ने देख रहे हैं। इसके बाद वह दौड़ते हुए अचानक चार लड़कों के सामने बालों की तौलिया को फेंक देती हैं फिर शरीर पर से अपने लिपटे हुए तौलिया को भी हटा देती है। जब जाकर सच्चाई सामने आती है कि उन्होंने ड्रेस पहनी हुई है। Girl Wearing Towel in Streets
इस महिला को आता है शब्दों का स्वाद, अजीब बीमारी से बताती है हर शब्द का टेस्ट
वीडियो के बारे में बताएं तो बैकग्राउंड में तौबा-तौबा गाना बज रहा है और उसके कैप्शन में लिखा गया है कि मुंबई के लोग मुझे देखकर शायद तौबा तौबा कर रहे होंगे। बता दे कि इस वीडियो को अब तक 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने से लाइक और शेयर किया है, कई ढेर कमेंट्स भी आ रहे है।
इस उंगली में कभी नहीं पहननी चाहिए सोने की अंगूठी, मिल सकते हैं अशुभ परिणाम
वीडियो पर कमेंट की बात करें तो एक यूजर ने लिखा हॉलीवुड टाइप के प्रैंक चल रहे हैं। इसके अलावा एक और कमेंट में कहा गया लगता है मुझे भी कुछ ऐसा ही करना पड़ेगा। क्योंकि मेरी वीडियो वायरल नहीं हो रही, एक और यूजर का कमेंट आया उर्फी जावेद की छोटी बहन निकला है। तो वही दूसरे ने लिखा महिलाओं को वस्तु की तरह क्यों देखते हैं लोग।
क्या सोते समय आपके भी मुंह से टपकती है लार? इस खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं शिकार!
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…