1.1 बड़ा चम्मच चावल का पाउडर
2.1 चुटकी हल्दी
3.1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
4.1 छोटा चम्मच शहद
1.चावल को पीस लें और उसका बारीक पाउडर तैयार कर लें इस बात का ध्यान रखें कि आपको चावल दरदरा नहीं पीसना है क्योंकि आपको इससे फाइन पेस्ट तैयार करना है, इसलिए चावल को पाउडर की तरह ही महीन पीसें।
2.इसके बाद आप चावल के पाउडर में शहद और गुलाब जल मिक्स कर लें गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
3.फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें।
4.इसके बाद आप आहिस्ता-आहिस्ता हाथों से रब करते हुए इस होममेड फेस मास्क को चेहरे से रिमूव कर लें।
5.बाद में आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें और टॉवल से सुखा कर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगा लें।
1.फेस पैक लगाने से पहले मेकअप को रिमूव कर लें और इसके बाद आप चेहरे की टोनिंग कर लें। यदि आपके पास टोनर नहीं है, तो आपको गुलाब जल से ही चेहरे की टोनिंग करनी चाहिए।
2.अब आपको चेहरे पर इस फेस मास्क को लगाना चाहिए। यह फेस मास्क आप फेशियल ब्रश या फिर उंगलियों को गोल-गोल घुमाते हुए लगाना चाहिए।
3.इस फेस मास्क में चावल मिला हुआ है, जो बहुत जल्द ही सूख जाता है। इसलिए आपको बहुत देर तक इसे चेहरे पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि फिर आपको इसे रिमूव करने में दिक्कत होगी।
4.चेहरे से फेस मास्क को रिमूव करने के बाद चेहरे पानी से साफ करें और मॉइश्चराइज जरूर लगाएं। मॉइश्चराइजर आपके ओपन स्किन पोर्स को बंद करता है, जिससे गंदगी स्किन के परतों में नहीं जाती है।
1.हल्दी और चावल दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जहां चावल स्किन व्हाइटनिंग और टाइटनिंग के लिए बहुत अच्छा माना गया है, वहीं हल्दी में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह त्वचा को रिपेयर करने के साथ-साथ उसमें चमक भी लेकर आती है।’
2.चावल त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को भी रोकता है और हल्दी चेहरे पर निकले अनचाहे बालों की ग्रोथ को रोकती है।
3.अगर आपके चहरे पर दाग-धब्बे हैं तो इस फेस मास्क से वह हल्के पड़ जाते हैं।
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution:दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के देखते हुए प्राथमिक कक्षाएं…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम के भूपेश बघेल के द्वारा…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: एक ही दिन में अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ 1 के…