Goa Assembly Election Result 2022 Update

इंडिया न्यूज, गोवा:

Goa Assembly Election Result 2022 Update गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर (दिवंगत) के बेटे उत्पल पर्रिकर गोवा पणजी सीट से चुनाव हा गए हैं। करीबी मुकाबले में बीजेपी के अतानासियो मोंसेराते ने उन्हें बेहद कम मार्जिन से हराया है। उत्पल पर्रिकर को बीजेपी से टिकट नहीं मिला था और वह इस बार पणजी से बीजेपी के खिलाफ ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे।

लड़ाई से संतुष्ट, नतीजों से थोड़ा हताश : उत्पल

Goa Assembly Election Result 2022 Update Goa Assembly Election Result 2022 Update

दूसरे नंबर पर रहे उत्पल पर्रिकर ने चुनाव परिणामों पर कहा कि मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं, लेकिन नतीजों से थोड़ा हताश हूं। बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद उत्पल ने बगावत करते हुए बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। उनकी जीत और हार पर सबकी नजर बनी थी। बीजेपी से इस सीट पर अतानासियो मोनसेराते और कांग्रेस से एल्विस गोम्स उम्मीदवार हैं।

 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube