इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
आज शाम को देश के प्रमुख शहरों में सोना और चांदी का रेट जानने के लिए शहर के हिसाब से दी गई जानकारी यहां से ले सकते हैं। ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी सोने के रेट के अनुसार आज शाम को 24 कैरेट सोने की कीमत 47159 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। वहीं यह रेट आज सुबह 47010 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस प्रकार आज सोने में सुबह से शाम के बीच 149 रुपये की तेजी दर्ज की गई। वहीं सोना पिछले कारोबारी दिवस पर 47203 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 44 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा आज चांदी का रेट 64067 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। यह रेट आज सुबह 63362 प्रति किलो के स्तर पर खुला था। इस प्रकार चांदी के रेट में आज सुबह से शाम के बीच 705 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। वहीं यह रेट पिछले कारोबारी दिवस को 64449 रुपये प्रति किलो था। इस प्रकार चांदी के रेट में कल की तुलना में आज 382 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई।
जानें आलटाइम हाई से कितना नीचे है गोल्ड का रेट
सोना अभी भी अपने आलटाइम हाई से करीब 9,041 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना आलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।