इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Gold Price) दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 196 रुपए की तेजी आई। इस तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 45746 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गए।
दरअसल, रुपए की कमजोरी और वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक बढ़ने के चलते घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है। वहीं रुपए में आज 26 पैसे की कमजोरी रही और एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए का भाव 73.87 रुपए तक आ गया। सोने की कीमत बढ़ने के साथ ही चांदी की चमक भी बढ़ी है। चांदी के भाव में आज 319 रुपये प्रति किग्रा की तेजी आई। इस उछाल के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 59608 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 59289 रुपए प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं। जबकि चांदी के भाव फ्लैट रहे। वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1776 अमेरिकी डॉलर (1.31 लाख रुपए) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 22.72 अमेरिकी डॉलर (1678.59 रुपए) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई।
Also Read : अगर आपका Bank भी डूब गया है तो घबराएं नहीं