अब भी है निवेश का मौका
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Gold Price Today : दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई।सोने की कीमतों में मंगलवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। वहीं, चांदी के दाम में आज कमी आई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, डॉलर में सुधारी के कारण निवेशकों ने सोने में मुनाफावसूली की।
भारतीय सरार्फा बाजार में सोने के भाव में गिरावट का रुख जारी है। आज यानी 7 सितंबर 2021 को भी दिल्ली सरार्फा बाजार में सोने की कीमतों में फिर कमी दर्ज की गई। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 46,454 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 63,944 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम घट गए, जबकि चांदी में खास बदलाव नहीं हुआ।
दिल्ली सरार्फा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में महज 37 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 46,417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस आधार पर सोना अपने सर्वोच्च स्तर के मुकाबले 9,783 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें कि अगस्त 2020 में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था। इस आधार पर अभी भी सोने में निवेश का शानदार मौका है क्योंकि विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल गोल्ड की कीमतें 60 हजार रुपये का स्तर पार कर सकती हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमत घटकर 1,815 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
चांदी की कीमत में आज गिरावट का रुख रहा। दिल्ली सरार्फा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 332 रुपये की कमी के साथ 63,612 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 24.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में सुधार के कारण सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के हाजिर भाव में भी गिरावट का असर भारतीय सरार्फा बाजारों पर पड़ा है। डॉलर में आई मजबूती के कारण निवेशकों की ओर से सोने में मुनाफावसूली भी की गई। इससे भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Winter Schedule: विंटर सीजन में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए…