India News (इंडिया न्यूज़), Gold Silver Rate: अगर आप भी गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। एम सी एक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। आज वायदा बाजार में सोना में 900 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी 2700 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता हुआ है। मार्केट की शुरुआत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। शुरुआती दौर में 56,209 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। जिसके बाद इसकी कीमत में मामूली सुधार होते हुए दोपहर 12.30 तक 56,250 रुपये के स्तर पर बना रहा। बता दें कि कल (सोमवार) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 57,600 रुपये पर बंद हुआ था।
सोना के साथ चांदी में भी भारी गिरावट देखने को मिला है। वायदा बाजार में शुरुआती दौर में चांदी 69,255 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी। गिरावट का सिलसिला जारी रहते हुए दोपहर साढ़े बारह बजे तक इसमें 2,760 रुपये यानी करीब 4 फीसदी की भारी गिरावट हुई। बता दें कि कल (सोमवार) को चांदी वायदा बाजार में 69,857 रुपये पर बंद हुई थी।
बता दें कि राष्ट्रीय बाजार के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी में गिरावट हुई है। सोना आज (मंगलवार) 0.4 फीसदी की कमी के साथ 1,819.50 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। वहीं चांदी में भी 0.4 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 20.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के शहरी सीमा में स्थित पोआमा वानिकी अनुसंधान केंद्र…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: MP के सरकारी स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल में हुई हिंसा के बाद अगले 24…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Vivah: रामनगरी राम बरात की तैयारी में लीन है। रामबरात…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar News: बिहार को बहुत जल्द एक और फोरलेन सड़क मिलने जा रहा…