सरकार ने मेरा घर मेरे नाम योजना को दी मंजूरी
शहरों में लाल डोरे में भी होगी रजिस्ट्री
कैबिनेट बैठक में लिए कई अहम फैसले
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Good News for People Of Punjab : सोमवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों सरकार द्वारा लिए गए। इसमें से सबसे अहम फैसला शहरों के अंदर लाल डोरे की जमीन की अब रजिस्ट्री हो सकेगी। इसके तहत लाल डोरे के अंदर जो जहां बैठा है, उस व्यक्ति के नाम जमीन होगी। राज्य सरकार ने इस योजना का नाम ‘मेरा घर मेरे नाम’ दिया है।
एनआरआई की संपत्ति के लिए आएगा बिल (Good News for People Of Punjab)
कैबिनेट में एक अन्य फैसला यह लिया गया कि पंजाब सरकार आने वाले समय में एनआरआई की संपत्ति के लिए बिल लाएगी। इसके तहत एनआरआई की संपत्ति के रिकॉर्ड में चढ़ जाएगा कि यह संपत्ति एनआरआई की है।
2 किलोवाट तक के बिजली बिल होंगे माफ
कैबिनेट की बैठक में सीएम ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि सरकार ने जो 2 किलोवाट तक के बकाया बिल माफ किए हैं, वह सभी का है। जिन उपभोक्ताओं का लोड 2 किलो वाट है। इसके लिए फार्म बनाया गया है। वह फार्म दो किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे ब्यूरोक्रेसी से काम लेना भी आता है और करवाना भी, क्योंकि मैं तीन बार खुद एमसी रहा हूं। मैंने खुद भी सीढ़ी लगाकर बल्ब लगाए हैं।