इंडिया न्यूज़: क्रिकेट प्रेमिओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है साथ ही भारतीय टीम के लिए भी खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो रही है। बुमराह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में खेलने आ रहे है। इससे पहले उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी। आज बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए बुमराह के वापसी का ऐलान किया है। इससे पहले चोट के चलते वह टीम से बाहर थे, जिसके कारण आईसीसी पुरुष टी20 से बाहर थे। बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। उनके टीम में होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी भी मजबूत होगी। जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होने से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वह अपने यॅार्कर गेंदबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लेते है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।