India News(इंडिया न्यूज), SSC MTS vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये स्टोरी केवल आपके लिए है। एसएससी एमटीएस ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरियां निकाली गई हैं, जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Varanasi: 9 वर्षीय ने एक दिन के लिए संभाला IPS का पदाभार, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड-Indianews

एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन शुरु

SSC MTS Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क ब्यूरो तथा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो) भर्ती 2024 के लिए आवेदन आज यानी गुरुवार से शुरू हो गए हैं। जो 31 जुलाई तक चैलेंज करेंगे। वहीं, नवंबर या दिसंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराने की तैयारी है। स्टेनोग्राफर माध्यमिक शिक्षा एवं विकास परीक्षा 2024 के लिए आवेदन अगले महीने 26 जुलाई से शुरू होने की संभावना है।

जानकारी के लिए बता दें कि एमटीएस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न तरीकों चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्तियां की जाती हैं। इसके साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी।

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने UG एडमिशन की फर्स्ट मेरिट लिस्ट की जारी, जानें कब है लास्ट डेट-Indianews

SSC MTS Eligibility

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि दोनों पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। इन पदों के लिए अप्लाई करने से पहले ये जरूरी है कि आप जान लें कि आपने 10 वीं पास कर रखी हो। साथ ही आप उस एलिजिबिलिटी को फुलफिल करते हों। बाकी इससे जुड़े नोटिफिकेशन हम आपको बताते रहेंगे।