India News (इंडिया न्यूज), Government Job: हमारे देश में शुरू से ही सरकारी नौकरी की डिमांड हाई रही है। अक्सर जब माता पिता अपनी बेटी की शादी के लिए दूल्हा ढूंढते हैं तो उनकी लिस्ट में पहले नंबर पर सरकारी नौकरी वाला ही होता है। इसके अलावा नौकरी की सिक्योरिटी, अच्छी सैलरी के साथ- साथ नौकरी के बाद भी पेंशन। एक तरह से यह आपका साथ जीवन के साथ भी देता है और जीवन के बाद भी। जैसे अगर माता या पिता में से कोई एक सरकारी नौकरी में है और रिटायरमेंट से पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उनकी नौकरी परिवार में से किसी एक को मिल जाती है जिसे अनुकंपा कहते हैं।

इन सबके बीच अगर किसी महिला को नौकरी करनी है तो वो भी सरकारी नौकरी सोने पर सुहागा है। जो महिलाएं सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयार कर रही हैं उनके लिए अच्छी खबर है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से फीमेल हेल्थ वर्कर एएनएम के पद पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए एप्लीकेशन विंडो भी खोल दिया गया है।

जरुरी जानकारी

योग्यता की बात करें तो आपके पास ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफ की डिग्री होनी चाहिए। साथ में बिहार नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना जरूरी है। एज लिमिट 21 से 40 साल के बीच तय है। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट है। एएनएम पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं। इसके लिए इस वेबसाईट pariksha.nic.in या btsc.bih.nic.in.C  पर जाना होगा।

इतने पदों पर भर्ती

कुल  10,709 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 1 सितंबर 2022 को बंद कर दिया गया था लेकिन अब 06 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आप कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको शुल्क भी देने होंगे। कैंडिडेट्स को 200 रुपए पे करना होंगे। रिजर्व कैटेगरी को 50 रुपये फीस देनी होगी। चयन के बाद कैंडिडेट्स को महीने के 20,000 रुपए के करीब सैलरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-