India News (इंडिया न्यूज़) Google : iPhone 15 के लॉन्च से एक महीने बाद गूगल अपना Google Pixel 8 Pro को लॉन्च करेगा। गूगल ने एलान किया है कि, Google Pixel 8 Pro को “मेड बाय गूगल ” कार्यक्रम के दौरान 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। गूगल के इस फोन की कीमत iPhone 15 से ज्यादा होने का अनुमान है। इस फोन के फिचर्स इतने धांसू है कि, आप स्वंय को खरीदने से रोक नहीं पाएंगे।
Google Pixel 8 Pro में 11 MP का सेल्फी कैमरा होगा। 6.7-इंच स्क्रीन के साथ OLED डिस्प्ले मिलेगा। 120 HZs के रिफ्रेस रेट, गूगल अपने फोन में तीन कैमरें ऑफर कर रही है, 50MP कैमरा, 64MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 49MP टेलिफोटो लेंस।
गूगल के Pixel 8 Pro में बैटरी कुछ खास नहीं होगी। रिपोर्टस के अनुसार 4,950mAh बैटरी मिलेगी। 27W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। Google भी एप्पल की तरह चार्जर को बॉक्स से हटाने का फैसला ले सकता है। मजेदार फिचर यह है कि, यूजर्स अपने शरीर का तापमान जांचने के लिए इन्फ्रारेड सेंसर दिया जाएगा। Google फिलहाल वीडियो से बैकग्राउंड शोर को हटाने पर काम कर रहा है। इसके लिए गूगल ऑडियो मैजिक इरेजर ऐप को बना रहा है। Pixel 8 Pro Android 14 पर रन करेगा।
गूगल अपने फोन के कीमत को और बढ़ा सकता है। Pixel 8 Pro जिसमें 128GB का स्टोरेज है, उसकी कीमत गूगल ने EUR 1,235 (लगभग 1.10 लाख रुपये) तय किया है। जिसमें 256GB स्टोरेज है उसकी कीमत EUR 1,309 (लगभग 1.16 लाख रुपये) हो सकता है।
Also Read
Google Pixel: भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन, इन कंपनियों से हो रही बातचीत
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…