इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): भारत सरकार ने कहा की अदालतों में गलत मुक़दमे दायर करने वालो के खिलाफ कारेवाई करने का कोई इरादा नहीं,लोकसभा में मुंबई उत्तर से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा था,इसके जवाब में कानून मंत्री किरण रिजूजू ने कहा की ऐसे लोगो पर कारेवाई करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है,भारतीय संविधान के तहत कोर्ट में जाने हर नागरिक का हक़ है खासकर वंचित लोगो का.

कानून मंत्री ने कहा की गलत मुकदमो को लेकर हाईकोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय समय फैसले और दिशा-निर्देश दिए जाते है,जनहित याचिकाओं को लेकर सरकार ने कहा की अदालत तभी उन मामलो को सुनती है जब अदालत को लगता है की याचिका जनहित से जुड़ी है,इसको लेकर सरकार ने कई सारे केस का उदहारण भी दिया.