इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):पिछले दो सालों में देशभर में पुलिस हिरासत में 4,484 मौते हुए वही पुलिस एनकाउंटर में 233 जाने गई,यह जानकारी सरकार ने लोकसभा में दी,लोकसभा में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद अब्दुस्समद समदानी ने इसको लेकर सरकार से सवाल पूछा था इसके जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यवार आंकड़ा दिया,इसमें एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़े शामिल है.

सरकार द्वारा संसद में दिया गया पुलिस हिरासत में मौतों का आंकड़ा.

 

इस आंकड़े के अनुसार साल 2020 -21 में देशभर में पुलिस हिरासत में 1,940 मौते हुए,वही 2021 -22 में 2544 मौते हुए,उत्तर प्रदेश में इस दौरान सबसे ज्यादा 952 मौते हुए, बिहार में 396,मध्य प्रदेश में 364,पश्चिम बंगाल में 442,महाराष्ट्र में 340 मौते हुए,वही लदाख और लक्ष्यदीप में इस दौरान कोई भी मौत पुलिस हिरासत में नही हुई.

अगर एनकाउंटर की बात करे तो इस दौरान छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 54 लोग एनकाउंटर में मारे गए वही जम्मू कश्मीर में 50 लोगो की जान एनकाउंटर में गई.

सरकार द्वारा संसद में दिया पुलिस एनकाउंटर में हुए मौतों का आंकड़ा.

 

लदाख,लक्ष्यदीप सहित कई केंद्र शासित प्रदेशो और राज्यों में किसी की भी जान एनकाउंटर में नहीं गई.