इंडिया न्यूज़(दिल्ली): भारत सरकार ने कहा की अनुच्छेद 370 हटने के बाद किसी कश्मीरी पंडित ने कश्मीर से पालयन नहीं किया,केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में यह कहा,कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह ने सरकार से इसको लेकर सवाल पूछा था,दिग्विजय सिंह ने पूछा था की पांच अगस्त 2019 के बाद इतने नागरिक,तीर्थयात्री और सुरक्षा बल कश्मीर के अंदर आतंकी हमलों में मारे गए? और उनमे में से कितने हिन्दू और कश्मीरी पंडित थे? इस दौरान कश्मीर में रह रहे कितने कश्मीरी पंडितो ने पलायन किया? कितने कश्मीरी पंडित जो देश के अलग अलग हिस्सों में रह रहे है उनका पुर्नवास इस दौरान कश्मीर में हुआ?केंद्र सरकार ने कश्मीर में प्रवासी कामगारों के लिए 6000 अस्थाई घरो को बनाए का निर्णय लिया था,यह फैसल कब लिया गया?अब तक कश्मीर में कितने ऐसे अस्थाई घरो को बनाया गया है और कितने बाकी है?
इन सवालो का जवाब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिया,उन्होंने बताया की पांच अगस्त 2019 से 9 जुलाई 2022 तक 128 सुरक्षा बलों के जवान कश्मीर में शहीद हुए,118 आम लोग इस दौरान आतंकी हमलो का शिकार हुए जिसमे पांच कश्मीरी पंडित और 16 हिन्दू और सिख थे,कोई तीर्थयात्री नहीं मारा गया,प्रधानमंत्री विकास योजना के तहत 5502 कश्मीर पंडितो को नौकरी दी गई,इस दौरान किसी कश्मीरी पंडित ने पलायन नहीं किया.
नित्यानंद राय ने बताया की सात नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री विकास योजना के तहत कश्मीर के अलग-अलग जिलों में प्रवासी कामगारों के लिए 6000 अस्थाई घरो को बनाने का निर्णय लिया गया था,1025 घरो को बना लिया गया है,1872 घर बनाए जा रहे है और बाकी की प्रक्रिया चल रही है.