10,151 एससी युवाओं का 41.48 करोड़ रुपए का कर्ज होगा माफ : धर्मसोत
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 10,151 एससी युवाओं के 50-50 हजार के कुल 41.48 करोड़ के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। राज्य सरकार के इस कदम से एससी युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति विकास और वित्त निगम के द्वारा राज्य के युवाओं द्वारा स्व-रोजगार के लिए लिए हर तरह के कर्ज में से 50-50 हजार रुपए माफ करने का फैसला किया है।
सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया कि एससी कॉर्पोरेशन द्वारा अनुसूचित जाति और दिव्यांग व्यक्तियों को अपना स्व-रोजगार चलाने के लिए कम ब्याज दर पर कर्जे मुहैया करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एससी कॉर्पोरेशन द्वारा राज्य के नौजवानों को कम ब्याज दर पर मुहैया करवाए जाने वाले कर्ज की वसूली दर लगभग 77 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं द्वारा स्व-रोजगार के लिए लिए गए कर्जे व्यापार का फेल होना, लाभार्थी की मौत होना, घर में कोई कमाने वाला न होना और कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालातों के कारण वापस करने में मुश्किल आ रही थी। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस परेशानी से निकालने के लिए यह कर्ज राहत देने का फैसला किया गया है। धर्मसोत ने बताया कि पंजाब सरकार ने पहले भी एस.सी. युवाओं के कर्जे माफ करके उनको राहत दी थी। उन्होंने बताया कि मौजूदा पंजाब सरकार ने पहले भी 14,260 एससी कर्जदारों का 45.41 करोड़ रुपए माफ किए थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले 4 सालों से अधिक के कार्यकाल के दौरान 8662 एससी युवाओं को 8202.26 लाख के कम ब्याज दरों पर कर्जे मुहैया करवाए हैं।
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…