India News (इंडिया न्यूज़), Jobs 2023: अगर आप स्नातक पास हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का शानगदार अवसर है। यूवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में रेवेन्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकली हैं। यह भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओऱ से किया जा रहा है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आरओ और एआरओ के कुल 411 खाली पद भरे जाएंगे। चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जान लें कि भर्ती प्रक्रिया जारी है। आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – uppsc.up.nic.in. जाएं।
अहम जानकारी
अगर आप भी आवेदन करना चाह रहे हैं तो आपके पास लास्ट डेट 9 नवंबर 2023 है। योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर या इसके समकक्ष कोई डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। आयु सीमा जो है वह 21 से 40 साल तय किया गया है।
आवेदन करने के लिए शुल्क भी देने होंगे। जो कि जनरल, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन और बैकवर्ड क्लास के कैंडिडेट्स के लिए 125 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन के लिए शुल्क 65 रुपये रखा गया है। वहीं पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को शुल्क 25 रुपये देने होंगे।.
सेलेक्ट होने पर पद के मुताबिक सैलरी मिलेगी जैसे कि आरओ पद के लिए महीने के 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक सैलरी तय है। वहीं असिस्टेंट आरओ पद की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये है।
यह भी पढ़ें:-