2682 स्कूलों के लिए दो करोड़ से ज्यादा रुपए की ग्रांट जारी
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा बिना किसी रुकावट के मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार ने हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की ई-लैब का स्तर ऊंचा उठाने का फैसला किया है और शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के निर्देश पर इस संबंध में ग्रांट भी जारी कर दी गई है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार पहले दौर के दौरान 2682 हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की लैब की सूरत बदली जाएगी। इसके लिए 2,01,15,000 की राशि जारी कर दी गई है। प्रवक्ता के अनुसार यह राशि ई-लैब में लगे हुए कंप्यूटरों से संबंधित सभी उपकरणों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए खर्च की जाएगी। इसका उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों की कंप्यूटर शिक्षा निर्विघ्न जारी रखना है, बल्कि उनको लैब में बढ़िया माहौल भी उपलब्ध कराना है। प्रवक्ता के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारियों (सीनियर सेकेंडरी) को लिखे गए पत्र में इस ग्रांट के उचित ढंग से प्रयोग करने को भी सुनिश्चित बनाने के लिए कहा गया है।
70 प्रतिशत से ज्यादा स्कूल बने स्मार्ट
प्रवक्ता के अनुसार स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के नेतृत्व में राज्य के 70 प्रतिशत से अधिक स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदल दिया गया है, जिससे इन स्कूलों की पूरी तरह से कायाकल्प हो गई है। अब राज्य सरकार इन स्कूलों का स्तर और ऊंचा उठाने की ओर कदम बढ़ा रही है।