Government’s Increased Announcement For The Youth Of Punjab
700 पटवारियों की भर्ती जल्द: अरुणा चौधरी
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
माल विभाग के पटवारी अपने-अपने कार्यालयों में हाजिर रहकर लोगों के काम पहल के आधार पर ईमानदारी और पारदर्शी ढंग के साथ समय पर करें, ताकि लोगों को अपने इंतकाल और गिरदावरी कराने में किसी भी तरह की परेशानी पर न आए। माल विभाग के अधिकारी पटवारियों द्वारा किए जा रहे कामों को समय-समय पर चेक करें और माल विभाग के काम में तेजी लाएं। किसी भी तरह के साथ माल विभाग में लोगों के काम पैंडिंग नहीं रहना चाहिए और लोगों की किसी प्रकार की शिकायत सुनने में न आए। यह विचार पंजाब सरकार की माल विभाग मंत्री अरुणा चौधरी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर उनके साथ हलका साहनेवाल की इंचार्ज सतविंदर कौर बिट्टी भी विशेष तौर पर उपस्थित हुई ।
भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त
अरुणा चौधरी ने कहा कि माल विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माल विभाग के 700 पटवारियों की और भर्ती की जाएगी तथा उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा किसानी संघर्ष दौरान शहीद हुए परिवारों को नौकरी देने की वचनबद्धता भी दोहराई और कहा कि पंजाब सरकार हमेशा किसानों के भले के लिए काम करती रहेगी।
होनहार बेटियों को किया सम्मानित
अरुणा चौधरी ने बेटियों के सम्मान समारोह में शामिल होकर होनहार बेटियों का सम्मान करते हुए कहा कि बेटियां भी आज के युग में लड़कों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इसलिए बेटियों के सम्मान के लिए ऐसे समारोह बेटियों को हौसला देने के लिए जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गरीब परिवारों की लड़कियों के विवाह के साथ संबंधित शगुन स्कीम को बढ़ाकर 51 हजार रुपए किया गया है। इस मौके पर उन्होंने स्कूल की स्पोर्ट्स लड़कियों के साथ मिलकर उनकी हौसला अफजाई की और हॉकी एकेडमी के लिए अपने निजी फंड में से 3 लाख रुपए देने का ऐलान किया।