India News (इंडिया न्यूज), Arti Singh Divorce: आरती सिंह ने 25 अप्रैल, 2024 को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की। धारावाहिकों में अपने किरदारों के लिए जानी जाने वाली पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस ने अपने परिवारों की मौजूदगी में पारंपरिक समारोह में शादी की। हालांकि, शादी के सिर्फ चार महीने बाद ही दीपक से उनके तलाक की अपुष्ट खबरें मीडिया में सामने आईं है।
- आरती ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
- शादी की रस्म बिल्कुल वैसी जैसी चाहती थीं
- शादी के बाद कैसे बदली ज़िंदगी
आरती ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में, मीडिया के साथ बातचीत में, आरती ने ऐसी अटकलों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि इनसे उन पर क्या असर पड़ा है। एक्ट्रेस ने साझा किया कि ऐसी खबरों के पीछे ज़रा भी सच्चाई नहीं है और उन्होंने कहा कि वह इनसे निराश हैं। इस बारे में खुलकर बात करते हुए आरती ने कहा, “जब ये रिपोर्ट सामने आईं तो मैं बहुत परेशान थी। लेकिन मैं ऐसे लोगों को मेरी नजर पट्टू मानती हूँ। हम खुश हैं, स्वर्ग में कोई परेशानी नहीं है”
Ishqbaaaz फेम अभिनेत्री की शादी पर लगा ग्रहण, पति जीत करनानी से 7 साल बाद इस वजह से तोड़ा रिश्ता
शादी की रस्म बिल्कुल वैसी जैसी चाहती थीं
इसके अलावा, उसी बातचीत में, आरती सिंह ने अपनी शादी के बारे में बात की और साझा किया कि यह बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा वह हमेशा से चाहती थीं। एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि न तो उनके पति और न ही वह एक बड़ी शादी चाहते थे। आरती ने बताया कि वह हमेशा से इस्कॉन मंदिर में शादी करना चाहती थी, “जैसा सोचा था वैसा ही हुआ। हम कोई बड़ी शादी नहीं चाहते थे। मैं इस्कॉन में एक साधारण शादी करना चाहती थी और हमने वही किया। मैं बहुत खुश हूँ”
मां के दुखों की वजह बनें Farhan Akhtar, परेशान होकर निकाला घर से बाहर, बोलीं- ‘अपने पिता के साथ…’
शादी के बाद कैसे बदली ज़िंदगी
जब उनसे पूछा गया कि क्या शादी के बाद उनकी ज़िंदगी में कोई बदलाव आया है, तो आरती ने कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं होता कि वह शादीशुदा हैं। उन्होंने कहा कि उनके ससुराल वालों की तरफ़ से कोई दबाव नहीं था और उनके पति दीपक भी एक शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। इसके अलावा, आरती ने यह भी कहा की अपने पति के साथ दोस्त बनने से उनका वैवाहिक जीवन बहुत आसान हो गया है।
जब शादी से पहले मां बनी एक्ट्रेस, पैरेंट्स ने 72 घंटे में लगवा दिए फेरे