India News (इंडिया न्यूज),Nani viral video: लोग कहीं भी हों उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों, लेकिन लोगों की चाहत हमेशा अपने पुराने और बचपन के दोस्तों से एक बार मिलने की होती है। दोस्तों से मिलने और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने की खुशी ही कुछ और होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों के दिलों को छू रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनीश भगत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है।

दादी ने 50 साल बाद अपने दोस्तों से मिली

वीडियो में वह अपनी बीमार दादी को बेहतर महसूस कराने के लिए कुछ खास प्लान बनाते नजर आ रहे हैं। अनीश अपनी दादी को उनके बचपन के दोस्तों से मिलवाने की सोच रहे थे और उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। वीडियो में अनीश बताते नजर आ रहे हैं कि उनकी दादी फेफड़ों की बीमारी की वजह से काफी परेशान हैं। इस वजह से वह अपनी दादी की आखिरी इच्छाओं की लिस्ट बना रहे हैं। उनकी इच्छाओं की लिस्ट में एक इच्छा यह भी है कि वह एक बार अपनी दोस्तों से जरूर मिलें। जिसके बाद अनीस उन्हें उनकी दोस्तों से मिलवाने का फैसला करता है और वह अपनी दादी से उनके दोस्तों के बारे में पूछता है। फिर वह उनकी दोस्तों के बारे में पता लगाना शुरू करता है।

सहेलियों को देखकर दादी की आंखें आई भर

इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अनीस अपनी दादी के साथ बेंगलुरु पहुंचता है और एक घर के बाहर खड़ा होकर दरवाजे की घंटी बजाता है। यहां दादी उससे पूछती है कि वह उसे यहां क्यों लेकर आया है. तभी दादी की सबसे अच्छी दोस्त अपने घर का दरवाजा खोलती है। दरवाजा खुलते ही दादी की सबसे अच्छी दोस्त और उसकी दूसरी सहेलियां हाथ जोड़े खड़ी नजर आती हैं। पहले तो वह उन महिलाओं को पहचान नहीं पाती, लेकिन जैसे ही उसे अपनी सहेलियों के चेहरे याद आते हैं तो वह हैरान हो जाती है। इस समय उसके चेहरे पर खुशी देखने लायक होती है। बचपन की सहेलियों को देखकर नानी भावुक हो जाती हैं। फिर वीडियो में सभी एक साथ एक दूसरे से बात करते नजर आते हैं। जाहिर है 50 साल बाद दोस्तों को देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। तीन दिन पहले पोस्ट किए गए इस इमोशनल वीडियो को 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 17 लाख लोगों ने लाइक किया है।

पितृ पक्ष में किसी की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा? क्या मिलती है आत्मा को शांति जानें लें