इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

GT vs CSK IPL 1st Innings इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मुकाबले में एमसीए के मैदान पर चेन्नई और गुजरात (Chennai and Gujarat) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत राबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ ने की। चेन्नई ने गायकवाड़ के 73 और रायडू के 46 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। अब गुजरात को जीत के लिए 170 रन बनाने होंगे।

( Chennai VS Gujarat first innings: Chennai set a target of 170 runs for Gujarat, Gaikwad played a brilliant innings)

चेन्नई की तरफ से राबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ (Robin Uthappa and Ruturaj Gaikwad) ने शुरुआत की लेकिन उथप्पा केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। चेन्नई को दूसरा झटका अल्जारी जोसेफ ने दिया। उन्होंने मोइन अली को 1 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं (No change in Chennai team)

गुजरात की टीम दो बदलाव जबकि चेन्नई की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या आज का मैच नहीं खेल रहे हैं उनके स्थान पर राशिद खान गुजरात का नेतृत्व कर रहे हैं। गुजरात की तरफ से रिद्दिमान साहा और अल्जारी जौसेफ डेब्यू कर रहे हैं।

Also Read : Brilliant innings played : 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे रुतुराज गायकवाड़ , चेन्नई को लगा चौथा झटका

Also Read : CSK brilliant half-century : रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया शानदार अर्धशतक, 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन

Also Read : Match 29th CSK 1st Wicket Down: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका, रोबिन उथप्पा 3 रन बनाकर आउट

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube