होम / GT vs MI Playing-11: फाइनल में जगह बनाने के लिए अहमदाबाद में भिड़ेगी गुजरात और मुंबई

GT vs MI Playing-11: फाइनल में जगह बनाने के लिए अहमदाबाद में भिड़ेगी गुजरात और मुंबई

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 26, 2023, 6:04 pm IST

GT vs MI: आइपीएल के 16वें सीजन के फाइनल में जगह बनाने के लिए आज (26 मई) को पांच बार का चैंपियन रोहित की मुंबई इंडियंस और गत विजेता हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। मैच गुजरात के घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालिफायर-वन में जहां गुजरात को चेन्नई से 15 रनों से हार का सामना करना पडा था। वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन से बड़ी शिकस्त दी थी। पिछले मैच में मुबंई को एक नया हीरो आकाश मधवाल के रुप में मिला था। आकाश ने लखनऊ के 5 विकेट लेकर गेंदबाजी में खराब फार्म से जूझ रही मुंबई की टीम को फाइनल के और करीब पहुंचाया।

आकड़ो में मुंबई का पलड़ा भारी 

दोनों टीमें अब तक आईपीएल में तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। एक बार गुजरात ने तो दो बार मुंबई ने जीत हासिल की। ऐसे में रोहित की पलटन का पलड़ा भारी है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें 

आज होने वाले मुकाबले में मुंबई को पर्पल कैप के रेस में सबसे आगे चल रहे राशिद खान और मोहम्मद शमी से बच के रहना होगा। वहीं शानदार फार्म में चल रहे और सीजन में अब तक 722 रन बना चुके शुभमन गिल मुंबई के फाइनल के रास्ते का रोड़ा बन सकते हैं। वहीं  मुबंई की शानदार बल्लेबाजी गुजरात का खेल खराब कर सकती है। मुबंई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव,ईशान किशन,कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ये सारे खिलाड़ी फार्म में हैं। और गुजरात के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, विष्णु विनोद, ट्रिस्टन स्टब्स और राइली मेरेडिथ।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, दासुन शनाका/अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल और नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: दर्शन नालकंडे, साई सुदर्शन, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ और साई किशोर।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.