गुजरात में ऑटो चलाने वालो के नाम पर हो रही राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है।वहां से एक ऑटो चलाने वाले के घर से खाना खाकर लौटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरुवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मैं सुना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भी एक ऑटोवाले के यहां खाना खाने जा रहे हैं। काश आपने 27 सालों में जनता की आवाज सुनी होती।

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट।

अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा की मैंने सुना है आज गुजरात के CM भी किसी ऑटो वाले के यहाँ खाना खाने जा रहे हैं। काश आपने 27 सालों में जनता की आवाज़ सुनी होती केजरीवाल ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी का एक ट्वीट शेयर करते हुए यह बात लिखी है। तिवारी ने अपने ट्वीट में एक वीडियो लगाया है इसमें वो एक ऑटो में ड्राइवर वाली सीट पर बैठे हुए और ऑटो चलाने वालो के साथ फोटो खिंचाते दिख रहे है।

मनोज तिवारी का ट्वीट।

मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है आज सूरत प्रवास पर गुजरात के ऑटो चालक भाइयों का निमंत्रण मिला तो उनके ऑटो स्टैंड पर उनके साथ चाय पी मोदी जी व बीजेपी के प्रति उनका सराहना भाव निश्चित करता है कि लोग आएँगे जाएँगे पर भाजपा को तिल मात्र भी नहीं हिला पायेंगे।

ये भी पढें- G-20 शिखर सम्मेलन: अध्यक्षता करेगा भारत, अगले साल दिल्ली में होगा आयोजन