गुजरात:- गुजरात में 1 और 5 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन चुनाव से पहले पार्टी के नेता बड़े झटके दे रहे हैं. अब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनी बा अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गयीं, चुनाव से ठीक पहले इसे बड़ी हानि की तरह देखा जा सकता है. बताते चलें कि कामिनी बा 2012 से 2017 तक विधायक रहीं थी, लेकिन पिछले चुनाव में उन्हें हार मिली.

ऑडियो जारी करते हुए कामिनी ने टिकट बेचने का लगाया आरोप

हाल ही में कामिनी बा ने एक ऑडियो जारी करते हुए कांग्रेस नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा था कि पूरी कांग्रेस को पांच लोग मिलकर चलाते हैं. कामिनी बा ने ये भी बताया कि टिकट के सामने पैसे की मांग करने वालों की शिकायत सीनियर नेताओं से की थी पर इसका कोई नतीजा नहीं निकला, और फिर मैंने बीजेपी में शामिल होने का मन बनाया.

इस बार दहेगाम सीट पर कौन संभालेगा कुर्सी

गांधीनगर ज‍िले की दहेगाम व‍िधानसभा सीट (Dahegam Assembly Seat) भाजपा और कांग्रेस के कब्‍जे वाली सीट मानी जाती है. इस सीट पर बारी-बारी से दोनों ही पार्ट‍ियों ने जीत दर्ज की है. 2017 के चुनाव में भाजपा के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह को जीत मिली थी. भाजपा के बलराजसिंह ने कांग्रेस की कामिनी बा राठौड़ को 10,860 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.इस बार देखना ये बहुत दिलचस्प होगा की किसे जीत मिलती है.