इंडिया न्यूज, गांधीनगर:
(Gujrat Cabinet formed at 1.30 pm) गुजरात में आज दोपहर 1:30 बजे नए मंत्रीमंडल का गठन हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की लगभग सारी टीम को ही बदला जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपनी टीम में 27 नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। मंत्रीमंडल में 2 विधायकों के नाम लगभग पक्के हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रांतिज से विधायक गजेंद्र सिंह परमार और निकोल से विधायक जगदीश पांचाल के पास शपथ के लिए फोन आया है।
माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल कर सकती है।
पहले शपथ ग्रहण समारोह बुधवार दोपहर होना था लेकिन मंत्रिमंडल में नए विधायकों के आने की खबर के बाद वर्तमान मंत्री नाराज बताए जा रहे थे जिस कारण शपथ ग्रहण समारोह टल गया था। बुधवार को सुबह से रात तक विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी रहा। इसके बाद हाईकमान ने नाराज नेताओं को मनाने का जिम्मा रूपाणी पर ही छोड़ दिया था।
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए एक साल ही रह गया है। मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को शामिल नहीं करने के भाजपा के फॉमूर्ले को देखते हुए इस बात को लेकर संशय है कि इस बार किन लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।
मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरे
1. सूरत-मजुरा से विधायक हर्ष सांघवी
2. महुवा (भावनगर) से विधायक आरसी मकवाना
3. गणदेवी विधायक नरेश भाई पटेल
4. सीतारामपुर से विधायक कुबेर भाई डिंडोर
5. कपराडा से विधायक जीतू चौधरी
6. भावनगर पश्चिम से विधायक जीतू वघनी
7. राजकोट पूर्वी से विधायक अरविंद राययानी
8. विसनगर से विधायक ऋृषिकेश पटेल
9. लिंबडी से विधायक किरीट सिंह जीतूभा राणा
10. वडोदरा से विधायक मनीषा वकील
11. मोरबी से विधायक ब्रिजेश मेरजा
12. ओलपाड से विधायक मुकेश पटेल
13. महुवा सूरत से विधायक मोहनभाई डोडिया
14. केशोड विधायक देवा मलम
15. निकोल विधायक जगदीश पंचाल
16. जामनगर ग्रामीण से विधायक राघव जी पटेल
17. असर्वा विधायक प्रदीप परमार
18. कांकरेज विधायक कीर्ति सिंह झाला
19. परदी विधायक कानूभाई देसाई
20. प्रांतिज से विधायक गजेंद्र सिंह परमार
21. कटरगाम से विधायक विनूभाई मोरडिया