Guneet Monga Wedding : बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूस गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और दिल्ली के बिजनेसमैन और फैशन एंटरप्रन्योर सनी कपूर (Sunny Kapoor) शादी के बंधन में बंध चुके है. लंबें समय तक एक दूसरें को डेट करने के बाद आज दोनों ने गुरुद्वारे में सिख रीति रिवाजों से शादी कर ली है। शादी के बाद न्यूली वेड कपल की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वायरल हो रही कपल की फोटोज

शादी के बाद जब ये न्यूली वेड कपल गुरूद्वारे के बाहर आया, तो वहां मौजूद तमाम फैंस और पैपराजी ने खूबसूरत जोड़ी की ढेरों फोटोज ली। कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सामने आई न्यूली मैरिड कपल की फोटोज जिनमें दुल्हन बनीं गुनीत मोंगा का लुक देखते ही बन रहा है.

जी हां, गुनीत ने अपनी शादी के लिए पिंक और ब्लू कलर का हैवी लहंगा पहना है. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.वहीं लहंगे के साथ गुनीत ने हैवी ज्वेलरी कैरी की है. उनके माथे का टिका और हाथों के कलिरे उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

वहीं दूल्हे राजा भी कुछ कम नहीं लग रहें, दूल्हा बने सनी कपूर अपनी दुल्हन के साथ मैचिंग करते हुए दिखाई दिए है. उन्होंने पिंक शेरवानी के साथ स्काई ब्लू शॉल कैरी किया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने सिर पर पगड़ी पहनी है और हाथ में एक तलवार भी ले रखी है.

बता दें कि दोनों की शादी में कई फेमस सितारे भी शामिल हुए है. इस दौरान फऱाह खान भी गुरुद्वारे पहुंचीं. उनके साथ ही खूबसूरत एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी गुनीत की शादी में पहुंचीं. नीना पिंक सूट में काफी सुंदर लग रही थी.गुनीत की शादी की फोटोज सामने आते ही इंटस्ट्री के दोस्तों से लेकर फैंस तक सब ढेरों बधाई दे रहे है.

आज गुनीत सनी की दुल्हनियां बन ही गई है। सगाई के 1 साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है. बता दें कि शादी से एक रात पहले इस कपल की कॉकटेल पार्टी का आयोजन हुआ था। इस दौरान बी टाउन के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी। सोनाली बेंद्रे, मौनी रॉय, ताहिरा कश्यप, युविका चौधरी समेत कई सितारे शामिल हुए थे।