इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Guru Randhawa and Mrunal Thakur Spotted At T Series : गुरु रंधावा भारतीय पार्श्व गायक और संगीत लेखक है उन्होने गुरदासपुर में छोटे-छोटे शो करके शुरूआत की और फिर दिल्ली में छोटे दलों और समारोहों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
गुरु रंधावा ने अपना पहला गाना यू ट्यूब पर सेम गर्ल के नाम से अपलोड किया था। यहीं से उनके करियर की शुरूआत भी मानी जाती है। गुरु रंधावा के सबसे हिट गाने लाहौर के 66 करोड़ से अधिक व्यूज हैं। उनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गीत हाई रेटेड गबरू और लाहौर को यूट्यूब पर 823 और 785 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय सहकार्यता पिटबुल के साथ 19 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई स्लोली स्लोली है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो को 24 घंटे के भीतर यूट्यूब पर 38 मिलियन व्यूज मिले। (Guru Randhawa And Mrunal Thakur )
Guru Randhawa And Mrunal Thakur Spotted At T Series
गुरु रंधावा और मृणाल ठाकुर टी सीरीज में Spot किए गए। मृणाल ठाकुर एक भारतीय टीवी/फिल्म एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी और मराठी सिनेमा में नजर आती है। मृणाल को पहचान हिंदी टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से बुलबुल के रूप में मिली, जिसके बाद मृणाल फिल्म लव सोनिया, सुपर 30 और एक्शन फिल्म बटला हाउस में काम किया। गुरु रंधावा और मृणाल ठाकुर टी सीरीज में स्पोर्ट किए गए। यहां देखिए पूरा वीडियो :-
(Guru Randhawa & Mrunal Thakur Spotted At T Series)
Also Rread : Satish L Maneshinde Reaches Court for Aryan Case, यहां देखिए पूरा वीडियो
Also Read : Bhumi Pednekar को एयरपोर्ट पर किया स्पॉट, यहां देखिए पूरा वीडियो