इंडिया न्यूज, ग्वालियर।

Gwalior’s Glory Will Return Of You : कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से ही ग्वालियर का वैभव लौटेगा। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए ग्वालियर पहुंचे। जहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस विधायक ने एक साथ मंच साझा किया।

मंच साझा के दौरान कांग्रेसी विधायक ने की प्रशंसा

Gwalior’s Glory Will Return Of You

 

इसी बीच कांग्रेस विधायक को जब संबोधन की बारी आई तो उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्रीमंत कहकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्रीमंत सिंधिया के प्रयास से ग्वालियर एक बार फिर प्रदेश में अव्वल स्थिति में आएगा।

आज ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन जैसे संभागों से पीछे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में ग्वालियर का वैभव और गौरव दुबारा लौटेगा। कांग्रेस विधायक अपने संबोधन करते हुए इतने में ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि श्रीमंत सिंधिया जी के प्रयास से ग्वालियर प्रदेश में सबसे अव्वल शहर के रूप में जाना जाएगा।

इसके पहले भी कर चुके हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ

यह कोई पहला मौका नहीं था जब डॉ सतीश सिकरवार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की शान में कसीदे पढ़े हों। इससे पहले भी उन्होंने कई दफा उनकी जमकर प्रशंसा की है। कांग्रेस विधायक तो ज्योतिरादित्य सिंधिया से यह तक कह चुके हैं कि आप बार-बार आया करें। क्योंकि आपके आगमन से सड़क के गड्ढे भर जाते हैं, स्ट्रीट लाइट चालू हो जाती है।

Gwalior’s Glory Will Return Of You

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों को लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे। जिसकी वजह से प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी और फिर से शिवराज सिंह चौहान की ताजपोशी हुई।

Also Read : Assembly Elections Will be held Soon in Jammu and Kashmir स्थिति सामान्य होने पर पूर्ण राज्य का दर्जा भी मिलेगा:  गृहमंत्री अमित शाह

Read More: Punjab Assembly Elections कांग्रेस ने कसी कमर, मेनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी गठित

Connect With Us : Twitter Facebook