India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi ASI survey: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में चौथे दिन भी ASI सर्वे जारी रहा। सोमवार को सर्वे सुबह 11 बजे शुरू हुआ और इसके बाद दोपहर 12:30 बजे तक चला। इसके बाद फिर यह दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक किया गया। वहीं हिंदू पक्ष ने भी सर्वेशण के दौरान फैलाई जा रही अफवाहओं का खड़न किया है। मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि लयह एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण है और यह एक अधिवक्ता आयोग के सर्वेक्षण से अलग है। यह सोचना गलत है कि हर दिन कुछ नया मिलेगा क्योंकि संरचना और वास्तुकला का विस्तृत वैज्ञानिक अध्ययन हो रहा है। जब ASI रिपोर्ट आएगी, तब हमें निष्कर्ष पता चलेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार से ज्ञानवापी परिसर में 42 सदस्यों की टीम के साथ पूरे परिसर के सर्वे का काम शुरू किया गया।
वहीं आज के ASI सर्वेक्षण पर हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि ASI अपने कार्य को अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रहा है। स्थिति अच्छी है और ASI अपनी टेक्नोलॉजी, यूनिट, उपकरणों के माध्यम से कार्य कर रही है। ASI को जिस विशेषज्ञ, टीम की जरूरत होगी वह उनको बुलाकर सर्वे कराएगा। हम बस चाहते कि सर्वे में मंदिर के साक्ष्य निकल जाएं।”
गौरतलब है कि सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है। इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते वक्त ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे की मंजूरी दी गई थी। हाई कोर्ट ने वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखते हुए ये निर्णय लिया था। जिसके बाद बीते दिन ही मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख अपनाया। इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने हाई कोर्ट के फैसले को सही करार देते हुए सर्वे की अनुमती दी।
यह भी पढ़े-
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में अभी कुछ दिनों पहले मुस्लिम कट्टर पंथी…
Bones Stolen From Cemetery: बूंदी में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद जब चिता…