Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में शुक्रवार को कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी। सर्वे के वक्त ज्ञानवापी के वजूखाने से मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग तथा वैज्ञानिक परीक्षण की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग तथा वैज्ञानिक परीक्षण के मामले में बहस पूरी हो गयी थी। कोर्ट ने इसके बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

चार महिलाओं ने की कार्बन डेटिंग की मांग

आपको बता दें कि हिंदू पक्ष जिसे शिवलिंग बोल रहा है मुस्लिम पक्ष उसे फव्वारा बता रहा है। हिंदू पक्ष की मांग है कि शिवलिंग की जांच करवाने के लिए कार्बन डेटिंग करवाई जाए। जिससे शिवलिंग की उम्र का पता चल सके। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बता दें कि चार महिलाओं ने कार्बन डेटिंग की मांग की है। इस मामले में वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट सुनवाई कर रही है।

मई में किया गया था मस्जिद का सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे इस साल मई में हुआ था। हिंदू पक्ष ने इसे लेकर दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने के बीच से एक कथित शिवलिंग मिला है। वहीं मुस्लिम पक्ष इसे फब्वारा कह रहा है। अब ऐसे में याचिकाकर्ताओं की यह मांग है कि कार्बन डेटिंग के साथ-साथ ‘शिवलिंग’ की वैज्ञानिक जांच करवाई जाए। इसके साथ ही किसी तरह का शिवलिंग को नुकसान न पहुंचाया जाए।

Also Read: छगन भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो बनते नए मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे