India News (इंडिया न्यूज), Gyanvapi Survey Report: आज तय किया जाएगा कि वराणसी ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) कोर्ट को सौंप सकता है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट के लिए भी वक्त मांगा जा सकता है। गुरुवार शाम तक यह असमंजस बना हुआ था कि ASI ने अभी तक रिपोर्ट तैयार नहीं की है और वो ज्यादा समय मांग सकता है।
हालांकि कहा जा रहा है कि त्योहारों और अवकाश के चलते रिपोर्ट तैयार होने में देरी हुई है। इसलिए शायद शुक्रवार को जिला जज की अदालत में ASI के द्वारा रिपोर्ट दाखिल कर पाना संभव नहीं होगा। वहीं, ASI अदालत से एक बार फिर अतिरिक्त समय देने का अनुरोध कर सकता है।
21 जूलाई को हुआ था सर्वे
बता दें कि वाराणसी कोर्ट ने बीते 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर (सील वजूखाने को छोड़ कर) के सर्वे का आदेश एएसआई को दिया था। 24 जुलाई से ASI की टीम ने सर्वे का काम शुरू किया था। 2 नवंबर को एएसआई ने अदालत को बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 दिन का समय और चाहिए। अदालत ने 17 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने की अटकलें लगाई जा रही थी।
ये भी पढ़े
- Osama Bin Laden Letter: जंग के बीच ओसामा बिन लादेन का पूराना पत्र हुआ वायरल, अमेरिका को लिखा था…
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र
- Osama Bin Laden Letter: जंग के बीच ओसामा बिन लादेन का पूराना पत्र हुआ वायरल, अमेरिका को लिखा था…
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र