India News (इंडिया न्यूज), Renuka Swamy Murder: रेणुका स्वामी हत्याकांड केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा ने सबूत नष्ट करने के लिए 40 लाख रुपये उधार लिए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दर्शन ने हाल ही में कर्नाटक पुलिस के साथ अपना बयान साझा किया जब उसने कबूल किया कि उसने सबूत नष्ट करने के लिए अन्य आरोपियों को भुगतान करने के लिए अपने एक दोस्त से 40 लाख रुपये उधार लिए थे। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि दर्शन ने सरेंडर करने के लिए अन्य लोगों को 30 लाख रुपये भी दिए थे।

बता दें कि यह बात तब सामने आई है जब कुछ दिनों पहले पुलिस सूत्रों ने यह भी खुलासा किया था कि अभिनेता ने कथित तौर पर तीन लोगों से नकदी के बदले अपराध का दोष लेने के लिए कहा था।

  • रेणुका स्वामी हत्याकांड में जांच
  • कहानी में आया नया मोड़
  • आरोपी का कबूलनामा

Hyderabad: अश्लील वीडियो देखने का आदि था पिता, 12 साल की बेटी का रेप न कर पाने पर उतारा मौत के घाट-Indianews

रेणुका स्वामी हत्याकांड में जांच

दर्शन से रेणुका स्वामी हत्याकांड के संबंध में जांच की जा रही है। स्वामी 8 जून, 2024 को बेंगलुरु में मृत पाए गए थे। वह कथित तौर पर चित्रदुर्ग में अपोलो फार्मेसी शाखा में काम करते थे। आरोप है कि रेणुका दर्शन की दोस्त कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गोवाड को अश्लील मैसेज भेजती थीं। इस बात से नाराज होकर रेणुका स्वामी की हत्या कर दी गई और उनके शव को कथित तौर पर दर्शन के सामने बेंगलुरु के कामाक्षिपाल्या में एक नहर में फेंक दिया गया।

कथित तौर पर, आठ आरोपियों ने रेणुका स्वामी के हमले के दौरान अपनी उपस्थिति का दावा करते हुए दर्शन को फंसाया है। कन्नड़ अभिनेता को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था।

Virat Kohli: प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट के फॉर्म पर बोले बैटिंग कोच विक्रम राठौर, ट्रोलर्स का किया मुंह बंद-Indianews