Hair Care Tips
इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली
Hair Care Tips: अक्सर पसीने और धुप से आपके बाल बेजान हो जाते हैं। गर्मियों के सीजन में अक्सर बालों को और हमारी स्किन को काफी असर पड़ता है। हम आपको गर्मियों में होने वाली बालों की समस्या से बचने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
इनकी मदद से आप अपने बालों की केयर अच्छे से कर पाएंगे। धुप में हमारी स्किन रूखी पड़ जाती है और बालों को ठीक से पोषक तत्व न मिलने से बाल कमजोर हो जाते हैं।(Hair Care Tips)
तरल पदार्थ का सेवन
तरल पदार्थ का सेवन स्किन और बालों के लिए बहुत असरदार साबित होता है। आप बालों का जितना मर्जी ध्यान रख लें पर अगर आप पानी काम पीतें हैं तो आपके बाल कमजोर ही रहने वाले हैं। इसलिए ठंडे ड्रिंक्स को अपनी डाइट में चुन सकते हैं जो आपके बालो को हाइड्रेटेड रखने में आपकी मदद कर सकते हैं।(Hair Care Tips)
ब्लो ड्राई न करें
बालों को कम से कम ही ब्लो-ड्राई करने की कोशिश करनी चाहिए। इसमें उपयोग होने वाला फ्लैट-आयरन आपके
बालों को काफी नुक्सान पहुंचता है।
बालों को कवर करें
अगर आप कभी बाहर धुप में निकले तो अपने बालों को बंद कर ही निकले इसके लिए आप किसी टोपी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह आपको एक्सट्रा प्रोटेक्शन देता है और बालों में नमी बनाये रखता है।
Read more: Drinking Water Facts: किस समय पानी पीना जहर के समान होता है
Also read: Dream Science: सपने में मछली दिखना माना जाता है शुभ
Connect With Us : Twitter | Facebook