India News (इंडिया न्यूज़), Hansika Motwani Birthday: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज, 9 अगस्त को अपना 33वां जन्मदिन मना रहीं हैं। बता दें कि साल 2022 दिसंबर में हंसिका मोटवानी ने सोहेल खटूरिया (Sohael Khaturiya) से शादी की थी और जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया था। उस दौरान हंसिका मोटवानी ने काफी सुर्खियां बटोरी। हालांकि, जब यह पता चला कि सोहेल पहले रिंकी से शादी कर चुके हैं, तो इसके बाद हंसिका मोटवानी को ट्रोल किया गया। यह भी कहा गया कि हंसिका उनकी अच्छी दोस्त हैं। लव शादी ड्रामा के पहले एपिसोड में शादी के बारे में एक नई डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़, हंसिका ने इस बारे में बात की और कहा कि यह एक सेलिब्रिटी की है।
हंसिका मोटवानी ने ट्रोल्स को दिया था ये जवाब
हंसिका मोटवानी को तब ट्रोल किया गया था, जब यह पता चला था कि वो साल 2014 में सोहेल खटूरिया और रिंकी की शादी में शामिल हुई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। लव शादी ड्रामा के पहले एपिसोड में उनका उनके ब्रेकअप से कोई लेना-देना नहीं था। हंसिका ने कहा था, “सिर्फ इसलिए कि मैं उस समय उस व्यक्ति को जानती थी, इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरी गलती थी। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि मैं एक सार्वजनिक हस्ती हूं, इसलिए लोगों के लिए मुझ पर उंगली उठाना और मुझे खलनायक बनाना बहुत आसान था। यह एक सेलिब्रिटी होने की कीमत थी।”
पति सोहेल ने हंसिका मोटवानी का किया था समर्थन
इसके बाद पति सोहेल ने हंसिका का समर्थन करते हुए कहा था, “मेरी पहले से शादीशुदा होने की खबर सामने आई और यह गलत रोशनी में आई। ऐसा लगा कि ब्रेकअप हंसिका की वजह से हुआ, जो कि बिल्कुल झूठ और निराधार है। मेरी पहली शादी 2014 में हुई थी और वह शादी बहुत कम समय तक चली। लेकिन सिर्फ इसलिए कि हम दोस्त हैं और किसी ने मेरी शादी में उनकी तस्वीरें देखीं, इसलिए यह अटकलें शुरू हुईं।”