Hansika Motwani Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि 3 दिन बाद बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया (Sohael Khaturiya) संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आज एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ जयपुर पहुंच गई हैं। गुरुवार की सुबह उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड सितारे राजस्थान के किलो शाही शादी कर रहें हैं।
बताया जा रहा है कि बीते साल जहां कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी हुई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी जयपुर के मुंडोता फोर्ट में शादी करने जा रहीं हैं। ऐसे में हम आपको इस किले की कुछ खास चीजों के बारे में बता रहें हैं।
आपको बता दें कि हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में शादी के बंधन में बधेंगे। इस शादी को काफी हद तक प्राइवेट रखा गया है। इस शादी में एक्ट्रेस के परिवार वाले और खास दोस्त ही शामिल होंगे।
इस किले की बात करें तो ये जयपुर से 23 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बना हुआ है। ये किला 1 अप्रैल 2013 को रेनोवेशन के बाद भारत के पहले लग्जरी पोलो रिसोर्ट में तब्दील हुआ था। मुंडोता फोर्ट और पैलेस में 12 जगहों पर शादी समारोह का आयोजन किया जाता है, जिनमें पोलो ग्राउंड, बाग-ए-इनायत, फिरदौस, हिलटॉप मुंडोता युद्ध किला, रेत के टीले जैसी लोकेशन शामिल हैं।
इस लग्जरी किले में 52 कमरें हैं। यहां के एक कमरे के 24 घंटे का किराया लगभग 23 हजार से लेकर 76 हजार तक बताया जा रहा है। खबरों की माने तो होटल प्रबंधन की तरफ से इस पूरे मामले पर फिलहाल चुप्पी साधी हुई है।
हंसिका और सोहेल की शादी की रस्में 2 दिसंबर यानी शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। 2 दिसंबर से हंसिका मोटवानी की शादी के प्री-वेडिंग प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इसमें हल्दी की रस्म उसी दिन सुबह और फिर शाम को सूफी नाइट होगी। 3 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी और संगीत होगा। 4 दिसंबर को शादी होगी।
हंसिका के करीबी के अनुसार, सोहेल कथुरिया, हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं। दोनों साल 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी चला रहें हैं। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। जो 2 साल के रिलेशनशिप के बाद अब हमेशा-हमेशा के लिए एक हो रहें हैं।
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…