Happy Birthday Ali Fazal: आज मिर्जापुर वेब सीरीज के गुड्डू भईया यानी अली फजल का जन्मदिन है। बॉलीवुड एक्टर अली फजल का आज 35वां जन्मदिन है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में जन्में अली फजल तब चर्चा में आए जब उन्होंने 3 इडियट्स में एक छोटा सा रोल मिला। जिसके बाद उनके बालीवुड करियर को पंख लग और इसक बाद उन्होंने ने पीछे मुडकर नहीं देखा।
बतोर मॉडल करियर कि शुरूआत करने वाले इस अभिनेता ने आज बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काफी नाम कमा लिया है। आज इस अभिनेता की गिनती बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में होती है। लखनऊ में मिडिल क्लास परिवार में अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई देहरादून से की है और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
Also Read: Sapna Choudhary Song : सपना चौधरी का चला जादू ‘चटक-मटक’ गााने को मिले 650M से ज्यादा व्यूज
अली फजल ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उनके काम को पहचान फुकरे फिल्म से मिली थी। आडियंस को उनका खूब प्यार मिला। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज मिजार्पुर में गुड्डू भईया के किरदार ने उन्हें सफलता के अलग मुकाम पर पहुंचा दिया। आज लोग उन्हें गुड्डू भईया के नाम से बुलाते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म द अदर एंड आफ द लाइन में भी काम कर चूके हैं। वो जॉनी वॉकर की बेस्ट सेलर उपन्यास कोडनेम पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म के लेखन पर 2015 से काम चल रहा है।
Happy Birthday Ali Fazal
Also Read: Spain की सड़कों पर हाथों में बोतल लेकर घूमती दिखीं Priyanka Chopra
पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…