इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Happy Birthday Rupali Ganguly: अपने बेहतरीन अभिनय और अलग अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का आज 45वां जन्मदिन है, उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर इंडस्ट्री के कलाकारों से लेकर फैंस भी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि इन दिनों रुपाली गांगुली को ‘अनुपमा’ (Anupamaa Actress Rupali Ganguly) में खूब धमाल मचा रही हैं, साथ ही गौरव खन्ना के साथ उनका आॅनस्क्रीन रोमांस भी खूब पसंद किया जा रहा है। रुपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कलकत्ता में हुआ था।
रुपाली गांगुली ने अपनी स्कूलिंग पूरा करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और उसी के साथ उन्होंने थिएटर में काम किया। उनके पिता अनिल गांगुली पेशे से एक निर्देशक थे, तो वही उनके भाई विजय गांगुली फिल्मों में प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली ने 6 फरवरी साल 2013 में बिजनेसमैन आश्विन के वर्मा से शादी की, और इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम रुद्रांश है। बता दें कि रुपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड की थी। जब रुपाली गांगुली केवल 7 साल की थीं तभी उन्होंने फिल्म जगत में अभिनय करना शुरू कर दिया था।
रुपाली ने पहली बार अपने पिता अनिल गांगुली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘साहेब’ में कैमरा फेस किया था। साल 1997 में उन्होंने गोविंदा स्टारर फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ में बतौर युवा अभिनेत्री काम किया। गोविंदा के अलावा उन्होंने उसी साल मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘अंगारा’ में काम किया। फिर रुपाली गांगुली ने इसके बाद टीवी का रुख किया और उन्होंने साल 2000 में सीरियल ‘सुकन्या’ से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘दिल है की मानता नहीं’, ‘जिंदगी तेरी मेरी कहानी’, संजीवनी जैसे शोज में अलग-अलग किरदार निभाए। रुपाली गांगुली ने साल 2004 में कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में काम किया।
वहीं अपने बर्थडे को लेकर रुपाली सुपर एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले फैंस से खास डिमांड भी कर दी है। दरअसल बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रुपाली गांगुली ने अपने फैंस संग बातचीत की। इसी के साथ उन्होंने फैंस से एक खास रिक्वेस्ट भी की है। दरअसल, रुपाली गांगुली को उनके हर बर्थडे पर फैंस खास गिफ्ट्स भेजकर उनके दिन को स्पेशल बनाते हैं। लेकिन इस बार अपने बर्थडे पर रुपाली गांगुली ने अपने फैंस से गिफ्ट के बजाए एक खास डिमांड कर दी है।
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान रुपाली गांगुली ने फैंस से कहा कि अगर इस बार फैंस उनको गिफ्ट भेजने के बजाए जानवरों को खाना खिलाएंगे तो ये उनके लिए ज्यादा अच्छा गिफ्ट होगा। रुपाली ने कहा कि मुझे बर्थडे गिफ्ट्स भेजने के बजाए, अगर मुमकिन हो तो सड़क पर घूम रहे जानवरों को खिलाएं। इससे मुझे ब्लेसिंग्स मिलेंगी। वहीं रुपाली ने आगे कहा कि जरा सोचिए भूख लगने पर बच्चे कम से कम रोकर बता सकते हैं।
लेकिन इन जानवरों के पास तो वो आॅप्शन भी नहीं है। जानवरों के लिए शेल्टर बनाने के मेरे सपने को पूरा करने में मदद करें। मैं यह नहीं कह रही हूं की आप किसी डॉगी को अडोप्ट करो, लेकिन अगर मुमकिन हो तो उन्हें एक टाइम का खाना खिला दें। पक्षियों के लिए पानी भी रखें। अभी गर्मियां हैं और ये नेकी का काम है।
Read More: Rashmika Mandanna Birthday आज 26वां जन्मदिन मना रहीं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…