इंडिया न्यूज, मुंंबई:
Happy Birthday Shaan बॉलीवुड के टैलेंटेड और पॉपुलर सिंगर्स में से एक Shaan का आज बर्थडे है। शान का असली नाम शांतनु मुखर्जी था जिनका जन्म 30 सितंबर 1972 को हुआ। Shaan के दादा जी का नाम जहार मुखर्जी है जो एक पॉपुलर लिरिस्ट थे और उनके पिता मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर थे। शान ने कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया था। 5 साल की उम्र में Shaan ने पहला गाना गाया था। वह 11 साल की उम्र तक जिंगल्स गाते थे। 17 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार फिल्म में गाना गाया।
Shaan ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं 5 साल था तब मैंने बंगाली नर्सरी राइम एल्बम रिकॉर्ड किया था। 80 के दशक में शान ने कई बड़े ब्रांड्स के लिए जिंगल्स गाए हैं। वैसे बता दें कि शान ने कभी नहीं सोचा था कि वह सिंगर बनेंगे। एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा था कि मेरे पिता टैलेंटेड, हार्डवर्किंग और काफी स्ट्रग्लिंग थे।
हालांकि वह ज्यादा सक्सेसफुल सिंगर कंपोजर नहीं हुए। तो मुझे लगा कि इस करियर में स्टैबलिटी नहीं है। मैंने जॉब देखना शुरू कर दिया और साथ ही बिजनेस भी शुरू कर दिया था। Shaan को फिर कई मौके मिले म्यूजिक में और उन्होंने बतौर सिंगर अपना करियर शुरू किया। शान ने बतौर एक्टर भी काम किया, शो भी जज किए और वह टीवी प्रेजेंटर भी थे।
Shaan उन सिंगर्स में से एक हैं जो इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ भी गा चुके हैं। वहीं Shaan ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए। Shaan ने दिल चाहता है, कल हो ना हो, हम तुम, धूम, दस, सलाम-नमस्ते, मुन्ना भाई एमबीबीएस, डॉन, 3 इडियट्स, तारे जमनी पर जैसी कई फिल्मों में गाना गाया है।
हिंदी के अलावा सिंगर शान ने उर्दू, तमिल, कन्नड़, मराठी, नेपाली, अंग्रेजी, मलयालम, पंजाबी और बंगाली में भी बहुत सारे गाने गाए हैं। Shaan ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका से साल 2000 में शादी की थी और उनके दो बेटे सोहम और शुभ हैं। दोनों की लव स्टोरी भी कम रोचक नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी जब राधिका 17 और शान 24 के थे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…