इंडिया न्यूज, मुंबई:
Happy Ganesh Chaturthi 2021: आज पूरा देश गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम से मना रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करने से पीछे नहीं रहते। ऐसे में गणपति के स्वागत के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। वहीं आम लोगों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत के सितारे भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं। आज गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड सेलेब्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे सितारों ने ट्विटर पर ट्वीट करके लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Happy Ganesh Chaturthi) भी दी। अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा है, गणपति बप्पा हम सभी के लिए शांति, प्रगति और खुशियों के प्रतीक हैं। आइए हम सब मिलकर इस उत्सव को और खास बनाएं और गणपति बप्पा का स्वागत करें। गणपति बप्पा मोरेया। बिग बी ने अपने ट्वीट के माध्यम से फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं सुनील शेट्टी ने भी फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। एक्टर ने लिखा है, ‘मैं दुआ करता हूं कि गणपति बप्पा हम सभी की झोली खुशियों से भर देंगे और हमारे जीवन में शांति आएगी।’ बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से पहले बॉलीवुड सितारे गणपति बप्पा का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से करते थे। अमिताभ बच्चन, काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी और रणबीर कपूर जैसे सितारे अपने मोहल्ले में गणपति को विराजमान कराते थे और उनकी सेवा करते थे। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा। गणपति बप्पा का त्योहार मुंबई में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से सरकार ने लोगों को हिदायत दी है कि वो एक साथ मिलकर भीड़ का निर्माण ना करें।