Harsimrat kaur Badal In We Women Want Show: वी वीमन वांट का पहला संस्करण मुंबई में हुआ था। आज दूसरा संस्करण दिल्ली के ताज वीवांता होटल में हो रहा है। इस कार्यक्रम में पंजाब के बठिंडा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपनी बात रखी। क्या आपने कभी सोचा था कि आप की शादी राजनीतिक परिवार में होगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जब मेरी शादी हुई थी तब पति राजनीति में नहीं थे।
यह तो भाग्य से हुआ, मुझे राजनीति से उतनी ही नफरत थी जितना दिल्ली के आम युवा को होती है। जब मेरी शादी हुई थी तब मुझे पता नहीं था की बादल कौन है। राजनीति में आप जब आते है तो आप बहुत कुछ कर सकते है मेरी कोशिश हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने की होती है। उन्होंने अपने एनजीओ का भी जिक्र जो समाजिक कामों को करता है।
पंजाब की राजनीति में एक महिला नेता को कैसा लिया जाता है? इस पर हरसिमरत ने जवाब दिया राजनीति ही नहीं हर क्षेत्र में महिला के लिए चुनौती होती है। राजनीति में तो और भी मुश्किल होती है। मै चाहती हूं ज्यादा से ज्यादा महिलाएं संसद में आए। अपने चुनाव का किस्सा सुनाते हुए हरसिमरत ने बताया की बड़ी संख्या में महिलाएं निकल कर समर्थन देने आई थी, उन्हें इस बात की खुशी थी की महिला चुनाव लड़ रही है।
संसद नहीं चलने पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भायपूर्ण, जिनकी संसद चलाने की जिम्मेदारी है वह हंगामा कर रहे है। राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि उन्हें देश में कोई सीरियस नहीं लेता, पता नहीं बीजेपी उन्हें इतना सीरियस नहीं ले रही है। यह सिर्फ से मुद्दों से भटकाने की राजनीति है।
पंजाब में अमृताल सिंह के मुद्दे पर हरसिमरत कौर ने कहा कि पंजाब में कई सवाल उठ रहे है जो पंजाब सरकार और केंद्र सरकार कर रही है। पंजाब में एक आदमी आता है, वह गृह मंत्री को मारने की बात करता है, वह देश को तोड़ने की बात करता है, मीडिया में उसको जगह मिलती है, कोई पता करने की कोशिश नहीं करता की वह कहां से आया है। वह पुलिस स्टेशन में जाता है पुलिसवाला को मारता है थाने पर कब्जा कर लेता है कोई कार्रवाई नहीं होती है। राज्या में कोई कानून व्यवस्था बची है इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।
कोर्ट ने कहा कि आपके पास 80 हजार पुलिसवाले थे सबको पकड़ लिया बस एक आदमी पकड़ा नहीं गया। निर्दोष लोगों को पकड़ा जा रहा है। उनपर NSA लगाया जा रहा है और राज्या के बारें भेजा जा रहा है। पंजाब को गैंगस्टार चला रहा है, कैसा हो रहा है कि लॉरेंस विशनोई जेल से लंबे-लंबे इंटरव्यू दे रहा है। जो इंदिरा गांधी के चुनाव जितने के लिए किया था वही आज कुछ सरकारें कर रहीं है।
यह भी पढ़े-
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…