इंडिया न्यूज,हरियाणा, (Haryana government is recruiting posts of 12 thousand teachers ): प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है । हरियाणा सरकार बहुत जल्द टीजीटी,पीजीटी स्तर पर शिक्षकों के 12 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही हैं । जिसके लिए बहुत जल्द विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा । यह भर्ती 2016 के बाद की टीजीटी व पीजीटी की भर्ती है । उस दौरान जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उनको फीस व आयु में छूट दी जाएगी । यह टीजीटी व पीजीटी की भर्ती हैं । 7421 पद टीजीटी व 5000 पद पीजीटी के भरे जाएंगे । आयोग द्वारा जल्द ही पदों से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी । आपको बता दें कि इन पदों पर केवल एचटेट पास ही आवेदन कर सकेंगे । सीटेट के उम्मीदवार मान्य नहीं होंगे । इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया सितंबर माह से ही शुरू करने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि स्थानीय युवाओं को तवज्जो दी जाएगी।
7421 टीजीटी
5000 पीजीटी
शिक्षकों की यह भर्ती वर्ष 2016-17 के बाद हो रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने वर्ष 2019, 2020 व 21 में टीजीटी और पीजीटी की भर्ती निकाली थी। 9361 पदों के लिए 27.18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सामाजिक आर्थिक आधार व अनुभव के अंकों को लेकर नए मानदंड तय किए जाने के कारण सरकार ने जनवरी और मार्च में पदों को वापस ले लिया था। पहले आर्थिक सामाजिक आधार पर 10 अंक मिलते थे। अब इनको घटाकर पांच अंक कर दिया गया है। अब नए सिरे से पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। पहले आवेदन करने वालों को आयु और फीस में छूट रहेगी।
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महाबीर सिंह की ओर से सोमवार सुबह सीटेट को एचटेट के बराबर का दर्जा देने का पत्र जारी किया गया। इस पर एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की। चेयरमैन ने तर्क रखा कि अगर ऐसा हुआ तो पड़ोसी राज्यों से युवा अधिक भर्ती होंगे और हरियाणा के युवा नौकरी से वंचित रह जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की और दोपहर बाद ही सरकार ने सीटेट को एचटेट के समकक्ष का दर्जा देने के फैसले को वापस ले लिया।
आर्ट्स (मेवात) 260, शेष हरियाणा 1443
शारीरिक शिक्षा (मेवात) 246, शेष हरियाणा 821
साइंस (मेवात) 234, शेष हरियाणा 1297
संगीत (मेवात) 1, शेष हरियाणा 10
उर्दू (मेवात) 100, शेष हरियाणा 21
इंग्लिश 1751
हिंदी (मेवात) 106
होम साइंस (मेवात) 6, शेष हरियाणा 73
गणित (मेवात) 93
सामाजिक विज्ञान (मेवात) 83
संस्कृत (मेवात) 212, शेष हरियाणा 714
पंजाबी विषय के पदों पर भी भर्ती होगी
शिक्षक भर्ती को पूरा करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग फरवरी 2023 तक पूरा करने को तैयार है । एचपीएससी के सचिव डॉ. यश गर्ग ने कहा कि जल्द ही पीजीटी के पदों को विज्ञापित किया जाएगा। वहीं, एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि इसी सप्ताह टीजीटी के पदों को विज्ञापित कर आवेदन मांगे जाएंगे।
ये भी पढ़े : एक हफ्ते में तीसरी घटना : जम्मू में स्टेज पर डांस करते समय हार्ट अटैक से आर्टिस्ट की मौत
एसएससी आशुलिपिक पदों के लिए डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन एडमिट कार्ड जारी, कब होगी वेरिफिकेशन,जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…