इंडिया न्यूज,Kurukshetra News : हरियाणा रोडवेज अनुसूचित जाति कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्यों ने डिपो कुरुक्षेत्र के प्रधान गुरदास सिरोही के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया । प्रधान गुरदास सिरोही ने बताया कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली करे । डिपो सचिव जसमेर सिंह मथाना ने पदाधिकारी महाप्रबंधक से मिलकर डिपो के अंदर से डीजल की व्यवस्था कर ओवर टाइम चलाने बारे, कर्मचारियों की बकाया 2016 से 2019 की एलटीसी देने,चालक परिचालकों का होलीडे एरियर देने बारे व अन्य कुछ मुद्दों पर चर्चा की ।

उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक ने हमारी सभी मांगों पर जल्द संज्ञान लेने व जल्द से जल्द पूरा करवाने की बात कही । इस मौके पर चैयरमैन राजकपूर,वरिष्ठ उपप्रधान नाहर सिंह,उप प्रधान जय कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव फुल, संगठन सचिव राजवीर किरमच, गुरदास भानखुड, बलजीत सिंह संतरा, मनोज चिब्बा,ऋषि कपूर,सतीश भोर,रामपाल अमीन ,सुखविंद्र सिंह,शीशपाल,रविन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube